लगन के साथ प्रयासों में हो ईमानदारी : मनीता जाफर सिद्दीकी

लगन के साथ प्रयासों में हो ईमानदारी : मनीता जाफर सिद्दीकी

बीएससी, एमएससी, बीएड के बाद अपने पति मो. जाफर सिद्दीकी के साथ जेएम कम्प्यूटर सेंटर और फिर प्ले स्कूल से शुरुआत करके आज जीनियस प्लानेट स्कूल का संचालन कर रही हैं जो सीबीएसई दसवी तक मान्यता प्राप्त है। 11 जून को जन्मी मनीता सिद्दीकी की रुचि संगीत और नृत्य में भी है। उनका मानना है कि अपने काम के प्रति लगन हो, प्रयासों में ईमानदारी हो तो सफलता की इमारत भी बुलंद होती है। जो कभी मंदिर की छत पर होते है तो कभी मस्जिद की छत पर।
उनसे एक सवाल किया कि यदि कभी वे सर्वशक्तिमान हो जाएं तो उस दौरान वे क्या करना चाहेंगी। उनका जवाब था कि मैं दो कार्य आवश्यक रूप से करना चाहूंगी। एक तो पूरी दुनिया में से जाति व्यवस्था को हटा दूंगी। कोई जाति, न धर्म, ना कोई अमीर, ना कोई गरीब। सब एक समान होंगे। महिलाओं को कभी अपने आप को श्रेष्ठ साबित करने की आवश्यकता नहीं होगी। महिला और पुरुष दोनों समान होंगे। समान रूप से दोनों मिलकर इस दुनिया को संचालित करेंगे। फिर किसी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की आवश्यकता नहीं होगी।
‘किस मजहब से जोड़ूं इन परिंदों को,
जो कभी मंदिर की छत पर होते हैं तो कभी मस्जिद की छत पर।।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!