लूट के आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार
लूट के आरोपी 48 घंटे में गिरफ्तार
होशंगाबाद। देहात थाना पुलिस ने लूट के मामले में 48 घंटे के भीतर दो आरोपी शिवा और सुशील को पकडऩे में सफलता हासिल की है। वारदात 10 अगस्त की है। आरोपियों ने होशंगाबाद में कपड़े की दुकान पर काम करने वाले शिव कुमार पालीवाल के साथ होशंगाबाद से पवारखेड़ा अपने घर जाते वक्त लूट की थी। आरोपियों ने बड़ी पहाडिय़ा के पास उनसे 30 हजार रुपए व मोबाइल छीन कर भाग गए थे। फरियादी उस दिन अपनी एक माह की सैलरी और 10 हजार रुपए एडवांस लेकर घर जा रहा था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरियादी द्वारा बताए हुलिए के आधार पर जांच शुरु की और संदेही शिवा भंडारी और सुशील उर्फ विक्की से पूछता की तो वे टूट गए और उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों शिवा भंडारी पिता छुट्टन 22 वर्ष निवासी आदर्श नगर तथा सुशील पिता हजारी लाल चौरे 24 वर्ष निवासी आदर्श नगर से 17,530 रुपए साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व मोबाइल जब्त किए हैं। एसडीओपी एसएन चौधरी ने बताया की आरोपियों ने अपने शौक को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम दिया था।