लॉकडाउन के उल्लंघन पर 5 आरोपी हिरासत में

लॉकडाउन के उल्लंघन पर 5 आरोपी हिरासत में

इटारसी। पुलिस ने लॉक डाउन उल्लंघन के मामले में शुक्रवार को चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सूचना मिली कि हरजिंदर बिंद्रा अपने कुछ साथियों के साथ अपनी सब्जी मंडी की दुकान के सामने कुछ लोगों को जमा करके सब्जी की दुकान लगाकर सब्जी बेचकर धारा 144 जाफौ के तहत जिला दंडाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर रहा था। उसे हिरासत में लेकर धारा 188 आईपीसी का अपराध दर्ज किया है।
यह सूचना एसपी और एएसपी को देकर उनसे प्राप्त दिशा निर्देश पर एसडीओपी महेंद्र मालवीय एवं थाना प्रभारी थाना इटारसी दिनेश सिंह चौहान ने त्वरित संज्ञान लेते हुए एएसआई संजय रघुवंशी, आरक्षक सुधीर चौहान, रविन्द्र उइके को साथ लेकर मौके पर जाकर आरोपी हरजिंदर पिता सुरेंद्र सिंह बिंद्रा उम्र 52 वर्ष निवासी सूरजगंज इटारसी को उनके साथी मोतीलाल पिता मोहन प्रसाद पांडे उम्र 62 वर्ष निवासी एलआईजी 190 न्यास कालोनी इटारसी, भगवान दास पिता ताराचंद पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी एलआईजी 21 न्यास कालोनी इटारसी, नितेश उर्फ निहाल पिता कुंवर सिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी सब्जी मंडी इटारसी के विरुद्ध अपराध धारा 188 आईपीसी का पंजीबद्ध कर अभियुक्तों को हिरासत में लिया है।
इसी तरह से पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर तीन अन्य लोगों के खिलाफ धारा 188 में प्रकरण पंजीबद्ध कर एक को हिरासत में लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जयकिशन उर्फ बबलू अग्रवाल पिता रमेशचंद्र उम्र 41 वर्ष निवासी सब्जी मंडी इटारसी अपने घर के सामने कुछ लोगों को जमाकर सब्जी की दुकान लगाकर लोगों को बुलाकर जमाकर सब्जी बेच रहा था। धारा 144 जाफौ के तहत जिला दंडाधिकारी के आदेश के उल्लंघन में धारा 188 आईपीसी का अपराध दर्ज किया है। घटना की सूचना प्राप्त होने पर उप निरीक्षक सोनाली चौधरी, आरक्षक जयप्रकाश, मोनिका को साथ लेकर मौके पर जाकर आरोपी जयकिशन उर्फ बबलू एवं उसके अन्य दो साथी के विरुद्ध अपराध धारा 188 आईपीसी का पंजीबद्ध कर अभियुक्त जयकिशन को हिरासत में लिया है। शेष फरार दो आरोपियों राजा पिता महेश अहिरवार और अभिषेक पिता ज्ञानेन्द्र अग्रवाल की तलाश जारी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!