लॉकडॉउन : अपर कलेक्टर श्री माली ने किया भ्रमण

लॉकडॉउन : अपर कलेक्टर श्री माली ने किया भ्रमण

आइसोलेशन हेतु 4 संस्थानों के 200 पलंग अधिग्रहित
होशंगाबाद। अपर कलेक्टर जीपी माली ने, जिले में लागू लॉकडॉउन के प्रभावी पालन हेतु जिले का भ्रमण किया। श्री माली ने होशंगाबाद , बाबई, सोहागपुर, सेमरीहरचंद में लॉकडॉउन के क्रियान्वयन का जायजा लिया। उन्होने लॉकडाउन के सख्ती से पालन के निर्देश दिए। इस दौरान एडिशनल एसपी श्री घनश्याम मालवीय सहित पुलिस एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आइसोलेशन हेतु 4 संस्थानों के 200 पलंग अधिग्रहित
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने संभावित मरीजों के उपचार हेतु होशंगाबाद और इटारसी अनुभाग में 4 संस्थानों के 200 पलंग अधिग्रहित करने के आदेश दिए। विकासखंड होशंगाबाद के ज्ञानोदय विद्यालय बीटीआई रोड होशंगाबाद के 50 पलंग, आदिवासी कन्या छात्रावास परिसर जुमेराती के 50 पलंग एवं तहसील इटारसी के सीनियर अनुसूचित जाति कन्यां छात्रावास के 50 तथा पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास इटारसी के 50 पलंग अधिग्रहित किए गए है। साथ ही उक्त संस्था के स्वमित्यधारी / प्रबंधक को सूचित किया गया है कि वे सेवाओ/ सुविधाओ को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध मानव संसाधन सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी होशंगाबाद को सुपुर्द करें।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!