लोजपा ने किया एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना का स्वागत

लोजपा ने किया एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना का स्वागत

इटारसी। केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने जनहित में 1 जून से शुरू होने जा रही ‘एक राष्ट्र एक राशनकार्डÓ योजना की घोषणा की। इस योजना का स्वागत आज जयस्तंभ चौक पर लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया।
लोजपा के युवा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गोयल ने कहा कि हमारे नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान जिस भी विभाग के मंत्री रहे, उस विभाग में उन्होंने उत्कृष्ट कार्य किये हैं। चाहे वह रेल मंत्रालय हो, संचार मंत्रालय या फिर उर्वरक मंत्रालय। उसी प्रकार खाद्य मंत्री के रूप में भी वे उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उन्ही उत्कृष्ट कार्यों में से एक योजना है ‘एक राष्ट्र एक राशनकार्डÓ। यह योजना आगामी 1 जून से संपूर्ण भारत में लागू हो जाएगी। इस योजना के अन्तर्गत किसी भी शहर, गांव या प्रदेश का व्यक्ति भारत में किसी भी राज्य किसी भी स्थान से राषन ले सकता है। इससे गरीब परिवार के लोग जो दूरदराज के क्षेत्रों में रोजगार के लिए जाते हैं। वे वहीं अपना राषन लेकर अपना जीवनयापन कर सकते हैं। योजना के स्वागत में जिला उपाध्यक्ष कुणाल अरविंद पासवान, नगर अध्यक्ष इंजीनियर दिलीप भट्ट, शुभम कश्यप, शुभम सराठे, सरवेन्द्र कटारे उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!