इटारसी। शहर के वकील सोमवार 11 दिसंबर से एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार करेंगे। आज अधिवक्ता संघ की सामान्य बैठक में यह निर्णय लिया है।
संघ के सचिव पारस जैन ने बताया कि पिछले कुछ समय में प्रशिक्षु आईएएस हिमांशु चंद्र द्वारा वकीलों के साथ कथित दुव्र्यवहार और कार्यशैली की लेकर वकीलों में असंतोष है। कमिशनर नर्मदापुरम संभाग और कलेक्टर होशंगाबाद को उक्त संबंध में पत्र ज्ञापन प्रेषित कर दो मर्तबा अवगत भी कराया था। आज अंतिम पत्र देकर संघ ने कलेक्टर होशंगाबाद को एसडीएम की कार्य प्रणाली और श्री राम विवाह के अवसर पर विघ्न पैदा करने की नीयत से लाउड स्पीकर उठा कर ले जाने, वकील प्रताप सिंह राजपूत का निरस्त किया वकालतनामा एवं रवि कुमार सावदकर को न्यायालय कक्ष से बाहर कराने को लेकर पत्र लिखकर अवगत कराया और 7 दिवस में एसडीएम का स्थानांतरण करने की मांग की थी। स्थानांतरण नहीं किये जाने की दशा में संघ चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा भी की थी। अभी तक उस संबंध में कोई भी संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई है। अधिवक्ता संघ ने आज सामान्य सभा में निर्णय लेकर सोमवार से एसडीएम कोर्ट का अनिश्चित काल के लिए बहिष्कार का निर्णय लिया है। इस संबंध राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर और कमिश्नर तथा कलेक्टर को भी अवगत कराया है। श्री जैन ने बताया कि संघ शीघ्र इस संबंध में आंदोलन के अगले चरण की रूपरेखा भी तैयार करेगा।
वकील सोमवार से करेंगे एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







