वन, जनपद और राजस्व विभाग लगाएगा 5 दिसंबर को शिविर
इटारसी। यहां से 30 किलोमीटर दूर ग्राम मालनी बांद्री में आपकी तहसील आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर अगले कैंप में सभी का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
ग्राम मालनी में तहसीलदार तृप्टि पटेरिया अपने अमले के साथ पहुंची थीं। इस दौरान तिलक सिंदूर समिति के अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिव जितेन्द्र इवने, गजराज सरेआम, महेन्द्र उईके, बद्री धुर्वे के साथ ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान यह अनियमितता सामने आई कि विस्थापित ग्राम मालनी में 13 बच्चे पात्रता सूची से छूटे हुए हैं, जिन्हें विस्थापन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पढ़ाई करने वाले बच्चों के जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड स्थाई पता चेंज नहीं हो पा रहे हैं जिससे बच्चों को असुविधा हो रही है। बिजली, पानी, सड़क तथा राशन ना मिलने की शिकायत सामने आई। आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र के लिए अगले गुरुवार मालनी में कैंप लगाकर इन समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत, तहसील, वन विभाग, जनपद पंचायत सभी एक साथ मिलकर प्रमाण के पते सही किए जाएंगे।