इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच इटारसी के वार्षिक चुनाव, चुनाव अधिकारी एनआर अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इस चुनाव के पूर्व मंच के सबसे वरिष्ठ सदस्य डॉ.ज्ञानेंद्र पाण्डेय ने मंच के संविधान एवं चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
चुनाव में सर्वसम्मति से डॉ. विनोद कुमार सीरिया अध्यक्ष, मोहनलाल पटेल उपाध्यक्ष, विजय मंडलोई सचिव, हेमंत ब्रम्हभट्ट सहसचिव, श्रीमती उषा चिमानिया कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुनी गई। इस चुनाव के पश्चात चुनाव अधिकारी ने सभी पदाधिकारियों एवं 11 सदस्यीय नई कार्यकारिणी के नाम की घोषणा की।
इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ सदस्य डॉ.ज्ञानेंद्र पाण्डेय, प्रो.केएस उप्पल, अशोक सक्सेना, एनपी चिमानिया, टीआर चौलकर, एसएन बुधोलिया, सुनील बाजपेयी, श्रीमती सुषमा परमहंस, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री चंद्रप्रभा ठाकुर, सूरजसिंह सोलंकी, घनश्याम मित्तल, श्री राजपूत, श्री तोमर आदि उपस्थित थे।