इटारसी। वर्धमान जूनियर में यूकेजी कक्षा का दीक्षांत समारोह का शुभारंभ वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन प्रशांत जैन, जूनियर डायरेक्टर प्रशस्ति जैन, जूनियर प्रभारी सुश्री पूजा पटेल, वाइस प्रिंसिपल आनंद जोशी एवं उदय पांडे ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
छात्राओं ने गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुति दी। चेयरमैन प्रशांत जैन ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्धमान पब्लिक स्कूल इस वर्ष से विद्यार्थियों के लिए रोबोटिक्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को सिलेबस में जोडऩे जा रहा है। हैदराबाद से आए रोबोटिक्स विशेषज्ञ आनंद जोशी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को रोबोटिक्स की शिक्षा प्रदान की जाएगी।
समारोह के दौरान यूकेजी के छात्रों को दीक्षांत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संचालन भी यूकेजी के विद्यार्थियों ने किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने नृत्य-नाटिका के माध्यम से एक छात्र के विद्यालय में प्रवेश से लेकर शिक्षा ग्रहण करने तक की यात्रा को बेहद सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए उनके सकारात्मक विचार व्यक्त किए और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए धन्यवाद दिया। चेयरमैन प्रशांत जैन ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम की सफलता में शिक्षिका प्रीति चौहान, राखी चौरे, अर्चना पांडे एवं अन्य सभी का विशेष योगदान रहा। जूनियर डायरेक्टर प्रशस्ति जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।