वसुधा अभियान : आंगनवाडी केन्द्र का किया निरीक्षण

इटारसी। राज्य शासन के निर्देश पर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और सुरक्षित प्रसव व शिशु मृत्यु दर में कमीं लाने के उद्देश्य से वसुधा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत महिला के स्वास्थ्य की जांच और परामर्श दिया जा रहा है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश और मार्गदर्शन में जिले में वसुधा अभियान 24 मई से 24 जून तक चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अभियान के जिला पंचायत सीईओ एस.एस रावत द्वारा आज महिला एवं बाल विकास परियोजना केसला के आंगनवाडी केन्द्र 118 ताकू का निरीक्षण किया गया व केन्द्र में दर्ज गर्भवती महिलाओं की जानकारी परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे व सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमति सरोज साध, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमति संध्या कलोसिया ली गई। गर्भवती महिलाओं के पंजीयन रिकार्ड व वसुधा कार्ड अवलोकन किया। स्वास्थ्य विभाग चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रथम जांच नही किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई व परियोजना अधिकारी केसला को निर्देषित किया गया कि वे इस संबंध में बीएमओ सुखतवा से तुरन्त चर्चा करे व संबंधित चिकित्सक ग्राम में गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हेतु कब उपस्थित रहेगे उनका माइक्रोप्लान प्रस्तुत करे। सभी संबंधित कर्मचारियों को उनके आने की पूर्व सूचना हो। केन्द्र में उपस्थित महिलाओं से उनके स्वास्थ्य / पोषण के विषय में चर्चा की गई तथा उन्हे केन्द्र से मिलने वाली सेवाओं के विषय में जानकारी ली गई। तथा वसुधा कार्ड में टीप अंकित की गई। इस मौके पर श्री रावत द्वारा परियोजना अधिकारी को सुझाव दिया गया कि जनभागीदीरी को बढावा दिया जावे व आंगनवाडी केन्द्रों में अन्य सुविधाओं में वृध्दि की जाये।आंगनवाडी केन्द्रों में उपयोग की जा रही बिजली के बिलों की राशि की व्यवस्था पंचायत के माध्यम से किये जाने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला निर्देषित किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!