वार्ड के नागरिकों ने मनाया दीपोत्सव (Deepotsav)

वार्ड के नागरिकों ने मनाया दीपोत्सव (Deepotsav)

इटारसी। अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्री राम (Bhagwan Shriram) के मंदिर के शिलान्यास के पूर्व इटारसी के सूरजगंज (Surajganj) क्षेत्र के शंकर मंदिर गली मोहल्ले वासियों ने अपने-अपने घरों के सामने दीप प्रज्वलित कर आतिशबाजी की साथ ही डीजे पर भगवान श्री राम (Bhagwan Shriram) के भजन (Bhajan) का आयोजन किया। जैसे दीपावली उत्सव (Dipawali Utsav) के समय माहौल होता है, ऐसे उत्सव के बीच भगवान श्री राम के मंदिर के शिलान्यास के पूर्व यह आयोजन हुआ। इस अवसर पर सभी ने अपने-अपने घरों से दीपक लेकर मंदिर में भी लगाए। मोहल्ले के बच्चों में खासा उत्साह था। मोहल्ले के सभी निवासियों के साथ मंडल अध्यक्ष डॉ नीरज जैन (Dr.Neeraj Jain) , महामंत्री मुकेश चंद्र मैना (Mukeshchandra Maina), ऋषि दुबे (Rishi Dubey), नीलेश जैन (Neelesh Jain), ब्रजेश मालवीय (Brijesh Malviya), राजेश मालवीय (Rajesh Malviya), संदीप नामदेव (Sandeep Namdev), अनिता शर्मा (Anita Sharma), सुनीता ठाकुर(Sunita Thakur), मालती (Malti), गुंजन जैन(Gunjan Jain), सुमन ठाकुर (Suman Thakur), प्रमोद शास्त्री (Pramod Shastri) आदि वार्डवासियों के साथ अन्य लोग भी उपस्थित हुए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!