वार्ड सुपरवायजरों (Ward Supervisors) को दिये मास्क, सेनेटाइजर

वार्ड सुपरवायजरों (Ward Supervisors) को दिये मास्क, सेनेटाइजर

इटारसी। कोरोना काल में शहर के विभिन्न इलाकों में काम करने वाले और कंटेन्मेंट जोन के भीतर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को नगर पालिका की ओर से मास्क, हैंड सेनेटाइजर और हैण्ड ग्लब्स दिये जा रहे हैं। सोमवार की शाम को विभिन्न वार्डों के सुपरवायजरों (Supervisors) को ये सामग्री सौंपी है।
ओवरब्रिज के नीचे नगर पालिका (Nagar Palika Itarsi) के स्वास्थ्य विभाग के स्टोर से सभी सुपरवायजरों (Supervisors) को यह सामग्री सौंपा है। ये सभी सुपरवायजर अपने-अपने कार्यक्षेत्र वाले वार्डों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को यह सारी सामग्री प्रदान करेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: