
वार्षिकोत्सव अनुगूंज : दिखी देश की संस्कृति की झलक
इटारसी। विद्या भारती अखिल भारतीय संस्थान की सरस्वती शिक्षा समिति इटारसी द्वारा विगत 47 वर्षों से संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों का वार्षिकोत्सव अनुगूंज का आयोजन रविवार को यहां कविवर पं. भवानीप्रसाद मिश्र सांस्कृतिक भवन में हुआ। कार्यक्रम में तीनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
सांस्कृतिक आयोजन अनुगूंज में शहर में संचालित तीनों सरस्वती विद्यालय आर्य नगर, पुरानी इटारसी एवं मालवीयगंज के विद्यार्थियों ने संयुक्त प्रस्तुति दी। स्कूलों के विद्यार्थियों ने पौराणिक, धार्मिक, विवधताओं में एकता, विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियों पर आधारित नृत्य एवं नाटको की प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि मोहनलाल गुप्ता, प्रादेशिक सचिव विद्या भारती भोपाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार जैन प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने की। विशिष्ट अतिथि पवन अग्रवाल जिला संघ चालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कल्पेश अग्रवाल अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा समिति, वैभव शर्मा समाजसेवी एवं व्यवसायी थे। समिति प्रतिवेदन का वाचन समिति उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने किया। संचालन बृजमोहन सोलंकी ने किया। कार्यक्रम में समस्त समिति सदस्य, तीनों विद्यालयों के प्राचार्य मुकेश शुक्ल, नर्मदाप्रसाद मालवीय एवं प्रतापसिंह राजपूत सहित समस्त विद्यालय छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में पालक उपस्थित रहे।