
वाहन चोर नाबालिग को पीछा कर पकड़ा
इटारसी। पुलिस ने एक वाहन चोर नाबालिग को मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे पर पीछा करके खेड़ा क्षेत्र में पकड़ा। यह नाबालिग भोपाल का रहने वाला है। उसे न्यायालय में पेश किया गया। वाहन 17 जनवरी की रात चोरी हुआ था।
सहायक उपनिरीक्षक संजय रघुवंशी ने बताया कि 17 जनवरी को वाहन क्रमांक बाइक एमपी 05 एमसी, 1732 की चोरी की रिपोर्ट फरियादी इंद्रवान पिता दामोदर, 42 वर्ष, निवासी कस्तूरबा स्कूल के पास पंजाबी मोहल्ला इटारसी ने लिखायी थी। आज मुखबिर से जानकारी मिली थी कि एक बालक नेशनल हाईवे पर बाइक लेकर जाता दिखा है। उसका पीछा करके पकड़ा गया। उससे वाहन जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए बतायी जा रही है।
TAGS Itarsi news