विक्रम रजक का तबादला, चौहान होंगे टीआई
इटारसी। रक्षित केंद्र होशंगाबाद में पदस्थ राघवेंद्र सिंह चौहान इटारसी के नए नगर निरीक्षक होंगे। वर्तमान में इटारसी टीआई विक्रम रजक को एसपी एमएल छोरी ने रक्षित केंद्र होशंगाबाद में स्थानांतरित किया है। प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा की अनुशंसा पर यह तबादले हुए हैं अब इटारसी टीआई राघवेंद्र सिंह चौहान होंगे।
CATEGORIES Narmadanchal
TAGS Hot News