विद्यार्थियों ने बताए शिविरों के अपने अनुभव
विद्यार्थियों ने बताए शिविरों के अपने अनुभव
इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाईयों का प्रथम अभिमुखीकरण कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधन करते हुए प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने कहा की एनएसएस के छात्र एवं छात्रा की अपनी अलग पहचान होती है। वे समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास तो करते ही हंै साथ में अनेक प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपना भी विकास करते हैं।
डॉ. पगारे ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के रूप में उनके द्वारा विशेष शिविरों में किए कार्र्यों के अनुभवों से छात्रों को अवगत कराया। प्राध्यापक डॉ. पीके अग्रवाल ने भी एनएसएस के छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए एनएसएस से होने वाले लाभों से छात्रों को परिचित कराया। कार्यक्रम में सौरभ कौरी, दिव्या, खुशबू विश्वकर्मा एवं रिंकी मर्सकोले ने एनएसएस गीत प्रस्तुत किये। एनएसएस के महाविद्यालय स्तरीय, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय शिविरों में भाग लेने वाले छात्र एवं छात्राओं में अंकित गायधने, पंकज कोरी, शुभम पटैल, विनोद कहार, शुभम उईके, शुभम शर्मा एवं चन्दे्रश धुर्वे ने एनएसएस की विस्तृत जानकारी प्रदान की एवं अपने शिविर के अनुभव से छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एचपी दीक्षित एवं डॉ. लक्ष्मी ठाकुर ने छात्रों को एनएसएस के माध्यम से प्राप्त होने वाले ए, बी, एवं सी प्रमाण पत्रों की जानकारी प्रदान की। संचालन छात्र अर्जुन यादव ने, आभार छात्र सौरभ कोरी ने व्यक्त किया।