विधायक के निर्देश के बाद सक्रिय हुआ नपा का अमला

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma, MLA Hoshangabad) के निर्देश के बाद नगर पालिका (Nagar Palika, Itarsi) का स्वच्छता अमला सक्रिय हुआ और आज शहर के बाजार क्षेत्र, लाइन क्षेत्र में फॉगिंग (Fogging) की। शाम को बाजार बंद होने के बाद नगर पालिका का अमला निकला और लाइन क्षेत्र तथा बाजार में फॉगिंग की है।
उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी (Krishi Upaj Mandi Itarsi) सभागार में व्यापारियों के साथ बाजार की टाइमिंग और व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में विधायक डॉ. शर्मा ने शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग और सेनेटाइज का छिड़काव करने के निर्देश दिये थे। आज से नगर पालिका ने बाजार में यह कार्य करके शुरुआत की है।
TAGS Dr. Sitasaran SharmaHot Newsitarsi nagar palikakrishi upaj mandi itarsiMLA hoshangabadnagar palikaNarmadanchal news in hindi