विधायक (MLA) और राजनीतिक दलों (Political parties) को ज्ञापन

विधायक (MLA) और राजनीतिक दलों (Political parties) को ज्ञापन

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (WCREU) ने आज राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और विधायक कार्यालय में एनपीएस के विरोध में एक ज्ञापन सौंपकर सरकार तक उनकी बात पहुंचाने की मांग की है।
यूनियन की इंजीनियरिंग शाखा के सचिव एमके अग्रवाल  (M.K.Agrawal) द्वारा महामंत्री मुकेश गालव (Mukesh Galav) के आह्वान पर मंडल सचिव फिलिप ओमान, मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, केके शुक्ला के निर्देशन पर महामंत्री प्रीतम तिवारी( Pritam Tiwari), टीआरएस शाखा के सचिव राजू यादव (Raju Yadav), अध्यक्ष सुरेश भूरिया, देवेंद्र खाड़े, संदीप दुबे, नीरज सोनिया, अंकुश मसीह एवं युवा पदाधिकारियों ने नई पेंशन स्कीम को खत्म करने के लिए, निजीकरण के खिलाफ, डीए फ्रीज के खिलाफ, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (Raja Tiwari), विधायक कार्यालय, कांग्रेस के नगराध्यक्ष पंकज राठौर ( Pankaj Rathore) को ज्ञापन सौंपा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: