विवाद के बाद सास-बहू ने खायी सल्फास

इटारसी। पारिवारिक विवाद के चलते तीखड़ निवासी दो महिलाओं ने घर में रखी सल्फास की गोली निगल ली। दोनों रिश्ते में सास और बहू हैं। दोनों को गंभीर हालत में यहां सरकारी अस्पताल लाए जहां से उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम तीखड़ में गुरुवार को 50 वर्षीय उमा पति श्रीराम वर्मा और 30 वर्षीय उनकी बहू दीपिका पति नवीन वर्मा ने घर में चल रहे विवाद के कारण गुरुवार को घर में रखी सल्फास की गोली खा ली। परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वे दोनों को इटारसी के सरकारी अस्पताल लेकर आए जहां डॉ. सपन गोयल और विकास जैतपुरिया ने उन्हें जांच के बाद प्राथमिक उपचार दिया और हालत गंभीर होने पर होशंगाबाद रैफर कर दिया। दोनों महिलाओं ने यह कदम क्यों उठाया यह जानकारी नहीं मिल सकी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!