विवाह सम्मेलन 7 को, प्रारंभ हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम

इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज के दसवे आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का तीन दिवसीय समारोह रविवार 5 मई को संयोजक ग्राम ब्यावरा में श्री गणेश पूजन एवं माता पूजन के साथ प्रारंभ हो गया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 मई को कृषि उपज मंडी परिसर इटारसी में होगा।
चौरिया कुर्मी समाज संगठन का आदर्श सामूहिक विवाह 7 मई को होगा। समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने बताया कि दो माह की तैयारियों के बाद इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ बैसाख माह के शुक्ल पक्ष की एकम तिथि से हुआ है। इस शुभारंभ अवसर पर समाज के सभी सदस्य ग्राम ब्यावरा में एकत्र हुए जहां संगठन अध्यक्ष कुशल पटेल ने सभी सेक्टर समितियों के कार्यों की समीक्षा की। दोपहर 12 बजे गांव के खेड़ापति मंदिर में भगवान श्री गणेश एवं मां भगवती की सामूहिक पूजा अर्चना की गई। समाज संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल ने बताया कि छह मई की शाम 7 बजे से विवाह स्थल कृषि उपज मंडी परिसर में सामूहिक मंडप कार्यक्रम और फिर सत्यनारायण की कथा होगी। 7 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर सुबह 9 बजे से समस्त दूल्हों की सामूहिक बारात निकाली जाएगी। सुबह 10 बजे से पाणिग्रहण संस्कार प्रारंभ होगा और इसी समय से सामूहिक प्रीतिभोज भी प्रारंभ होगा। दोपहर 3 बजे से वरमाला प्रारंभ होगी और शाम 5 बजे विदाई समारोह होगा।
संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राममोहन मलैया ने बताया कि इस कार्यक्रम में कल 43 वर-वधुओं का विवाह होग। समारोह स्थल पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं संगठन के युवाओं को सौंपी गयी हैं। संयोजक ग्राम ब्यावरा के सरपंच राकेश चौधरी ने समस्त सामाजिक सदस्यों ने निवेदन किया है कि वह 7 मई को अपने सभी व्यक्तिगत कार्यों को स्थगित करके सम्मेलन में शामिल होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। आज माता पूजन के अवसर पर ग्राम ब्यावरा में समाज के वरिष्ठ सदस्य रामकिशोर चौरे, श्याम चौरे, शिवजी पटेल, शिवशंकर झलिया, रामसेवक चौधरी, महेश पटेल, श्रवण चौधरी, लक्ष्मीनारायण चौधरी, जयप्रकाश पटेल, अखिलेश चौधरी, गोकुल पटेल, बसंत पटेल, राहुल चौधरी, बृजेश चौरे, मनोज चौधरी एवं शंकर लाल चौरे सहित अनेक सामाजिक सदस्य शामिल हुए।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!