विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी, रांगोली एवं रैली का आयोजन हुआ

विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी, रांगोली एवं रैली का आयोजन हुआ

इटारसी/नर्मदापुरम। 05 जून 2023 को जिला नर्मदापुरम् (Narmadapuram) में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित इटारसी (Itarsi) एवं सभी स्वास्थ्य संस्थाओं, हैल्थ वेलनेस सेंटर (Health Wellness Center) में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया है।

इस उपलक्ष्य में अधिकारी कर्मचारियों के साथ संगोष्ठी में पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु प्लास्टिक का उपयोग रोकना, पेड़ पौधे को लगाकर उनकी देखभाल करना, ईंधन का दुरुपयोग रोकना, स्थानीय स्तर पर आवागमन हेतु साइकिल का उपयोग करना इत्यादि विषयों पर चर्चा हुई।

इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण केंद्र में सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार, आरएमओ डॉ. सुनील जैन, डीसीएम शैलेंद्र शुक्ला, डॉ दीपक डेहरिया, एपिडिमियोलॉजिस्ट आरएस चौहान, जिला प्रशिक्षण अधिकारी निधि रामकूचे, इटारसी में अधीक्षक डॉ आरके चौधरी, समाजसेवी संजय मिहानी, शहरी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुनील साहू, सभी ब्लॉक में बीएमओ, अन्य चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ के साथ आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे। सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी व्यक्तियों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करने का संकल्प किया गया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: