वीडियो में देखें क्या गजब हो रहा नयायार्ड रोड (New Yard Road) पर…
इटारसी। कल यानी शुक्रवार को डीआरएम (DRM) की तरफ से एक राहत भरी खबर आयी थी कि नयायार्ड रोड (New Yard Road)की मरम्मत होगी। इसके लिए वर्कआर्डर हो चुके हैं। आज खबर चिंताजनक है। सुबह से अब तक नाला मोहल्ला (Nala Mohallah) में एक ही गड्डे में पड़कर दो दर्जन से अधिक ट्रकों के टायर फट चुके हैं।
घोर आश्चर्य का विषय तो यह है कि रेलवे ने इस सड़क की ओर से पूरी तरह से ध्यान हटा लिया है। कम से कम जब तक रोड न बने, कुछ मेंटेनेंस तो किया जा सकता है, लेकिन अधिकारी अडिय़ल रवैया अपनाए हुए हैं।