वृद्धाश्रम (old age home) में बुजुर्गों को मास्क वितरित किये

वृद्धाश्रम (old age home) में बुजुर्गों को मास्क वितरित किये

इटारसी। कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने सोमवार को वृद्धाश्रम अपना घर में रहने वाले बुजुर्गों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क (Mask) और सेंनेटाइजर (Senitizer) प्रदान किये। प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रामशंकर सोनकर (Ramshankar Sonkar) के जन्मदिन के अवसर पर उनके साथियों ने अपना घर पहुंचकर ये सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर अध्यक्ष रामशंकर सोनकर, चंदू दुबे, राहुल दुबे, दिन्नू, श्याम गौर, दुर्गेश लाला, जय जुनानिया व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने हाथों में दास्ताने पहने थे और मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बुजुर्गों को ये सामग्री भेंट की।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!