वेतन भुगतान में देरी होने से परेशान हैं शिक्षक
तहसीलदार को सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
इटारसी। शिक्षक कल्याण संगठन जिला शाखा होशंगाबाद ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन देकर सरकारी शालाओं में शिक्षक-शिक्षिकाओं के मासिक वेतन भुगतान में सुधार करने की मांग की है।
संगठन के संयोजक राजकुमार दुबे ने बतया कि संगठन के पास जिले के अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सूचना दी थी कि विगत दिसंबर 18 से मासिक वेतन भुगतान विलंब से हो रहा है। गत अप्रैल 19 का वेतन भुगतान अब तक नहीं हुआ है जिससे उन्हें आर्थिक समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। वेतन भुगतान नहीं होने से होने वाली परिस्थितियों का उल्लेख ज्ञापन में किया गया है। संगठन का कहना है कि जिन शिक्षकों ने लोन लिया है। उन्हें निर्धारित तिथि पर किश्त जमा नहीं करने पर पेनाल्टी का भार झेलना पड़ रहा है। नया शिक्षण सत्र प्रारंभ होने से शिक्षक-शिक्षिकाओं को अपने बच्चों के शाला प्रवेश पर राशि की आवश्यकता रहती है, विवाह का सीजन होने से भी पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर संगठन के सुरेश चिमानिया, सत्येन्द्र तिवारी, अखिलेश दुबे, अंबरीश दुबे, सुनील दुबे, राजकुमार दुबे ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन तहसीलदार तृप्ति पटेरिया को सौंपा है।