
व्यापारियों की मुख्य बाजार में सफाई की मांग
इटारसी। तवानगर के बाजार (main Market) में व्यापार करने वाले व्यापारियों ने अनुविभागीय अधिकारी तवा शीर्ष कार्य अनुविभाग तवानगर को एक ज्ञापन देकर मुख्य बाजार में गंदगी की समस्या से अवगत कराया है। व्यापारियों का कहना है कि तवानगर के मुख्य बाजार में पिछले तीन माह से सफाई (Clean)नहीं हुई है।
सफाई नहीं होने से मुख्य बाजार में गंदगी अधिक मात्रा में जमा हो रही है। पहले सप्ताह में एक बार सफाई हो ही जाती थी। गंदगी होने से अब रोड पर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। समस्या व्यापारियों ने मांग की है कि बाजार की सफाई सप्ताह में दो दिन की जानी चाहिए जिससे गंदगी नहीं होगी और इस महामारी से बचने के लिए यह उचित कदम होगा।
CATEGORIES Itarsi News