व्यापारियों को भी अपनी उपज विक्रय कर सकेंगे

व्यापारियों को भी अपनी उपज विक्रय कर सकेंगे

किसान सौदा पत्रक के आधार पर अधिकृत
होशंगाबाद। सचिव कृषि उपज मंडी समिति होशंगाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार कृषक समर्थन मूल्य के अंतर्गत सौदापत्रक के आधार पर मंडी के रजिस्टर/अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को भी अपनी उपज बेंच सकेंगे। मंडी सचिव एनके लाच्छवानी ने बताया कि यदि कोई व्यापारी उपज की अच्छी कीमत देता है तो, किसान उसे खरीदी केन्द्र या मंडी के बाहर भी अपनी उपज का विक्रय सौदा पत्रक के आधार पर कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह किया है कि यदि मंडी का अधिकृत व्यापारी उनके घर या खेत पर आकर उनकी उपज क्रय करना चाहता है और अच्छी कीमत देता है तो वे अपनी उपज जरूर बेचें।
जिला प्रशासन द्वारा सौदा पत्रक के आधार पर किसानों से खरीदी करने वाले व्यापारियों को लॉकडाउन से छूट दी गई है। उन्हें इसके लिए किसी भी प्रकार की अनुमति लेने की आवश्यकता नही होगी। मंडी सचिव द्वारा अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को कृषकों की उपज का आपसी सहमति से सेम्पल के आधार पर समर्थन मूल्य/समर्थन से अधिक पर सौदा पत्रक से वर्तमान परिस्थति / कोवडि 19 के दृष्टिगत खरीदी कार्य प्रारंभ किये जाने के संबंध में नियमो से अवगत करा दिया गया है।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!