शनिवार पांच घंटे नहीं मिलेगी बिजली
इटारसी। बिजली कंपनी के कर्मचारी 12 अक्टूबर, शनिवार को पांच घंटे मानसून बाद लाइनों पर मेंटेनेंस कार्य करेंगे। इसके लिए इस दिन सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक पांच घंटे संपूर्ण इटारसी शहर को बिजली नहीं मिलेगी।
मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि शनिवार 12 अक्टूबर को पथरोटा से आने वाली 33 केवी लाइन के फीडर 1 और 2 पर मेंटेनेंस के तहत वृक्षों की शाखाओं की छंटिंग की जाएगी। इस दौरान संपूर्ण इटारसी क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र भी बंद रहेगा।
CATEGORIES Narmadanchal