शहर में बंदरों का प्रवेश, खौफ में हैं नागरिक

शहर में बंदरों का प्रवेश, खौफ में हैं नागरिक

इटारसी। शहर में पिछले दो दिनों से बंदरों का एक समूह प्रवेश कर गया है। हालांकि अब तक इस वानर सेना ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। लेकिन, लोग इनसे डर रह हैं। वन विभाग को सूचना दी गई। लेकिन, कुछ कर्मचारियों ने आकर उनको पकडऩे में असमर्थता जतायी है। इधर प्रभारी रेंजर अंशु सोनी का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की है, अधिक संख्या में पिंजरे मंगाकर ही इनको पकड़ा जा सकेगा।
उल्लेखनीय है कि रविवार को वानरों के समूह ने गांधीनगर क्षेत्र में घरों के ऊपर जमकर धमाचौकड़ी की। वहां के लोग भयभीत रहे और वन विभाग को सूचना दी गई। सोमवार को ये वानर सेना आरएमएस आफिस के सामने मुख्य बाजार की दुकानों पर बैठकर अपने लिए खानपान की चीजें तलाश करती रही। लोगों ने इनके फोटो निकाले और वीडियो भी बनाकर वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंचाये हैं। रेंजर का कहना है कि एसडीओ से बात कर रहे हैं, इनको हाथों से नहीं पकड़ा जा सकता है, हम पिंजरों का इंतजाम और बंदर पकडऩे वालों को बुलाकर इनको पकड़वायेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!