इटारसी। समीपस्थ ग्राम रामपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद इंदर गिरी गोस्वामी एवं अन्य शहीदों की स्मृति में आज केंद्रीय जेल होशंगाबाद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलालेखों पर करुणोदय संस्था के सदस्यों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के वंशजों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ज्ञात हो कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय इंदर गिरी गोस्वामी को अंग्रेजों से संघर्ष के दौरान होशंगाबाद जेल में बंदी बनाया था और वहीं पर आमरण अनशन कर स्वर्गीय गोस्वामी ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। जन आक्रोश से बचने के लिए अंग्रेजों द्वारा उनको जेल के अंदर ही समाधि दे दी गयी थी।
शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वंशजों ने समाधि स्थल को चिन्हित करने के लिए जिला कलेक्टर से निवेदन किया है जिससे उनकी स्मृति को संजोया जा सके। शहीद इंदर गिरी गोस्वामी के वंशज बसंत गिरी गोस्वामी ने बताया कि जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर करुणोदय संस्था के अध्यक्ष दिनेश सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।
शहीदों की समाधि स्थल को चिन्हित करने की मांग
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







