इटारसी। शांतिधाम श्मशानघाट का विकास कार्य इस समय तेजी से जारी है। दानदाताओं के सहयोग से निर्माण कार्य किया जा रहा है। रोटरी क्लब इटारसी नगर पालिका परिषद एवं जन सहयोग से शांतिधाम का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत एक नए शेड का निर्माण कार्य किया जा रहा है एवं शांतिधाम विकास समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने बताया कि लगभग 7 लाख रूपए की लागत से नए शेड का निर्माण कार्य पूरी तरह जनसहयोग से किया गया है। उन्होंने कहा कि शांतिधाम का विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा पूरे देश में आईएसओ प्रमाण पत्र केवल इटारसी के शांतिधाम को मिला। शांतिधाम में फूल और फलों की खेती की जाती है एवं सब्जी भी पैदा की जाती है। इसके साथ ही कदम, अशोक, रूद्राक्ष, आवंला और बांस के बड़े वृक्ष पिछले वर्षो की मेहनत से तैयार हो गए है। यहां आने वाले मटेरियल को रिसायकल किया जाता है। इसमतें बांस की चेलियां बनाकर बेची जाती है। फूल एवं फलों का भी विक्रय किया जाता है।
शांतिधाम का विकास कार्य तेजी से प्रारंभ
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







