शांतिधाम के रक्षेश्वर महादेव मंदिर में आ रहे श्रद्धालु

शांतिधाम के रक्षेश्वर महादेव मंदिर में आ रहे श्रद्धालु

इटारसी। पचमढ़ी मेले से वापस लौट रहे हजारों श्रद्धालु गोकुल नगर खेड़ा स्थित श्मशानघाट में भगवान रक्षश्ेवर महादेव के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। शांतिधाम में लगे सिंदूर के दर्जनों वृक्षों से श्रद्धालु मांग में भरने वाले सिंदूर के फल लेकर जा रहे है। श्रद्धालु श्यामराव खडग़े, मंगलनाथ, विठ्ठलराव जैसे सैकड़ो श्रद्धालु हैं जो परिवार सहित भगवान शिव के दर्शन के लिए आ रहे हं।
शांतिधाम समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे, मैनेजर घनश्याम तिवारी, माली, विमल बरखने जितने भी श्रद्धालु आ रहे हैं उनको शांतिधाम का भ्रमण करा रहे हैं। देश का एकलौता पहला आईएसओ प्रमाणित शांतिधाम जिसमें 16 फुट का रूद्राक्ष का वृक्ष लगा हुआ है एवं दर्जनों की संख्या में सिंदूर के वृक्ष लगे हुए हैं। महाराष्ट्र से आने वाले सभी श्रद्धालु जो श्मशानघाट का भ्रमण करते हैं वह बार-बार यही कहते हैं कि उन्होंने अपने जीवनकाल में स्वच्छता, हरियाली और व्यवस्था की दृष्टि से ऐसा शांतिधाम नहीं देखा। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं के लिए श्मशानघाट के बगीचे खुले रखे गए हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!