
शांतिधाम को किया सेनेटराइस
इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी ने बुधवार को सायं काल गोकुल नगर खेड़ा स्थित शांति धाम शमशान घाट में पानी के टैंकर में दवाई मिलाकर सेनेटराइस किया जगह-जगह छिड़काव किया गया एवं शांति धाम में शव यात्रा में आए नागरिकों को मुंह पर मास्क लगाने एवं 1 मीटर की दूरी पर खड़े रहने का अनुरोध भी किया गया।
CATEGORIES इटारसी समाचार