शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

शिक्षकों को 15 अगस्त पर सम्मानित किया जाएगा

होशंगाबाद। जिला पंचायत सभागार में कलेक्टर प्रियंका दास की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने सभी उपस्थित प्राचार्यों को निर्देशित किया कि वे स्कूलों में प्रवेश लेने वाले बालकों एवं बालिकाओं का अलग-अलग रिकॉर्ड रखें। जिले का चयन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए किया गया है। इसके अंतर्गत बेटियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाना हैं। उन्होंने कहा कि सभी बीआरसी अपने क्षेत्र के स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों एवं छात्राओं का इस वर्ष एवं पिछले वर्ष का रिकॉर्ड रखें ताकि तुलनात्मक अध्ययन किया जा सकें। कलेक्टर ने कहा कि सभी प्राचार्यों एवं शिक्षकों को स्कूल में पढऩे वाली प्रत्येक बालिका का रिकॉर्ड रखकर उसकी मॉनीटरिंग करनी होगी। उन्होंने कहा कि यदि आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बालिकाएं शाला विकास शुल्क देने में सक्षम नहीं है तो कोई भी प्राचार्य उन्हें प्रवेश से वंचित नहीं करेंगे। ऐसी बालिकाओं को रेडक्रॉस के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि बीते वर्षों में निरंतर अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को 15 अगस्त पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके शिक्षकों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि यदि 9वीं कक्षा में आने वाले बच्चों का शैक्षणिक स्तर अच्छा नहीं है तो इसके लिए हम जिम्मेदार हैं। सभी प्राचार्य अपने स्कूलों में बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि 10वीं कक्षा के परिणाम का विश्लेषण कर यह देखें कि किन विषयों में बच्चे ज्यादा असफल हो रहे हैं। इस जानकारी के आधार पर उन विषयों के शिक्षकों की विशेष ट्रेनिंग कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के परिणाम के आधार पर सभी ब्लॉक्स में टॉप-5 एवं बॉटम-5 स्कूलों का चिन्हांकन करें ताकि इन स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया जा सके। विषयों के आधार पर भी टॉप-5 एवं बॉटम-5 स्कूलों को चिन्हांकित कर शिक्षकों को प्रशिक्षित करें। उन्होंने कहा कि बैंक खाता डोरमेंट होने के कारण जिन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पाया है उनके अभिभावकों से संपर्क कर खाता चालू करवायें। कलेक्टर ने कहा कि सभी शिक्षक बच्चो का बेसलाईन टेस्ट अच्छे से आयोजित करायें। इस टेस्ट के आधार पर बच्चों के समूह बनाकर उन्हें पढ़ायें। सितंबर में होने वाले एण्ड लाईन टेस्ट में सभी बच्चों के प्रदर्शन में सुधार परिलक्षित होने का लक्ष्य रखें। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में टाइम टेबल बनाकर उसके आधार पर कक्षाओं का संचालन होना चाहिए। वर्तमान में शासन के निर्देशानुसार सभी स्कूलों में ब्रिज कोर्स मॉडूल के अनुसार बच्चों को पढ़ायें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य, जिला परियोजना समन्वयक एसएस पटेल, सभी बीईओ एवं बीआरसी तथा संकुल प्राचार्य उपस्थित रहे।

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News