अखिल भारतीय महात्मा गांधी हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ
इटारसी। नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में अखिल भारतीय महात्मा गांधी स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का आज से आगाज हो गया है। इस वर्ष यह प्रतियोगिता जिला हॉकी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश दुबे की स्मृति में हो रही है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, पाली भाटिया ने प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर श्री दुबे के चित्र पर पुष्प अर्पित किए औैर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। शुभारंभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, जिला हॉकी संघ अध्यक्ष राजेन्द्र तोमर, सचिव कन्हैया गुरयानी, जगदीश मालवीय, स्वागत अध्यक्ष जसबीर सिंघ छाबड़ा सहित अनेक लोग मौजूद थे। संचालन जयकिशोर चौधरी ने किया और समय-समय पर मैच की स्थिति की जानकारी वरिष्ठ खिलाड़ी ग्लेडविन अल्फ्रेड ने दी। तकनीकि समिति में अरुण रावर्ट, शेख नियाज, दीप सिंह ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी तो रविन्द्र जोशी, गोविन्द श्रीवास्तव, पार्षद मनोज गुड्डू गुप्ता आदि ने सराहनीय योगदान दिया।
रविवार को गांधी मैदान पर अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का आगाज़ हो गया। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल ने हॉकी प्रतियोगता के शुभारंभ अवसर पर विशेष अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, कांग्रेस नेता जसपाल सिंघ पाली भाटिया के साथ उद्घाटन मैच खेलने वाली डीएचए इटारसी और शिलांग की टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता का ध्वज फहराकर विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता में अव्वल प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान राष्ट्रगान से मैच प्रारंभ किया गया।

उद्घाटन मैच डीएचए इटारसी और शिलांग की टीम के मध्य खेला गया। मैच के प्रारंभ से ही दोनों टीमों ने तेज खेल दिखाया और दर्शकों ने हॉकी का लुत्$फ उठाया। मैच के पहले क्वार्टर के बारहवे मिनट में शिलांग ने पहला शार्ट कॉर्नर अर्जित किया जिसे शिलांग के खिलाड़ी तुलंगा ने गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे क्वार्टर में इटारसी टीम ने दबाव बनाया और लगातार शिलांग टीम के गोल पोस्ट पर हमले किए और 22 वे मिनट में टीम के शुभम ने गोल करके मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया। तीसरे क्वार्टर के 26 वे मिनट में शिलांग टीम ने दूसरा शार्ट कॉर्नर अर्जित किया लेकिन उसका लाभ नहीं ले सके। 42 वे मिनट में इटारसी टीम ने शानदार मूव बनाया और शॉन गिडियन ने मैदानी गोल कर बढ़त 2-1 कर दी। चौथे क्वार्टर के 46 वे मिनट में शिलांग के वनरोलुहारा ने गोल करके मैच को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। 53 वे मिनट में शिलांग के दिलीप ने तीसरा गोल करके बढ़त 3-2 कर दी जो अंत तक बरकरार रही। सोमवार को प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले जाएंगे।








