शिविर में महिलाओं को बताए स्वस्थ रहने के उपाये
इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच ने शनिवार को साईं की बगिया गार्डन में नि:शुल्क बालिका एवं महिला स्वास्थ्य जागरुकता समाधान शिविर का आयोजन किया। शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सचिन गोठी ने महिलाओं को मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के अनेक उपायों से अवगत कराया।
वरिष्ठ नागरिक मंच के महिला स्वास्थ्य समाधान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल और विशेष अतिथि तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, गल्र्स कालेज की प्राचार्य कुमकुम जै, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष सुरेशचंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष एनपी चिमानिया और सचिव राजकुमार दुबे मौजूद थे। अतिथियों ने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों और चिकित्सक डॉ. सचिन गोठी का स्वागत उपरांत श्री गोठी ने अपने गृहनगर का आभार व्यक्त किया। इसके बाद उपस्थित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ हमारा देश अनेक आधुनिक विकास की ओर अग्रसर हो रहा है, तो वहीं महिलाओं के साथ घटित होने वाली घरेलू व बाहरी हिंसाओं की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। डॉ. गोठी ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ बालिकाओं एवं महिलाओं के शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक बदलाव के बारे में आधी-अधूरी जानकारी के कारण अनेक भ्रांतियां उत्पन्न हो जाती हैं, जिनका समाधान होना अति आवश्यक है। आयोजन को सफल बनाने में वरिष्ठ नागरिक मंच के वीके सीरिया, सतीश गोठी, अशोक सक्सेना, टीआर चौलकर, श्रीमती सुषमा परमहंस, श्रीमती उषा चिमानिया, चंद्रप्रभा ठाकुर आदि का योगदान रहा।