शिविर में 48 मरीजों की जांच
इटारसी। रोटरी क्लब के तत्वावधान में महिलाओं के लिए लगे एक विशेष शिविर में आज 48 महिलाओं की जांच की गई। शिविर में महिलाओं की विशेष बीमारी स्तन कैंसर और गर्भाशय कैंसर की प्राथमिक जांच की गई है, इनमें से 35 महिलाओं को 4 एवं 5 जून को लगने वाले शिविर के लिए चयनित किया। आज राठी हॉस्पिटल में डॉ. अनिल सिंह, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. कमलेश कुमरे ने जांच की।
रोटरी क्लब इटारसी की ओर से जानकारी दी गई है कि 4 एवं 5 जून को लगने वाले शिविर में भी शेष रही मरीजों की जांच की जाएग। शिविर का दूसरा चरण 4 जुलाई एवं 5 जुलाई को राठी हॉस्पिटल में होगा जहां प्रथम चरण में चिन्हित पंजीकृत महिलाओं की स्तन कैंसर एवं गर्भाशय कैंसर की जांच अत्याधुनिक मशीनों द्वारा की जाएगी। आज के शिविर में रामनाथ चौरे, मेघराज राठी, दीपक अग्रवाल, अजय पटेल सहित क्लब के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।