
शुगर मिल संचालक के आवास एवं प्रतिष्ठानों पर दूसरे दिन भी जांच जारी
बनखेड़ी। आयकर विभाग द्वारा गुरुवार को सुबह 5:00 बजे से रामदेव शुगर मिल संचालक के घर एवं सात प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्यवाही की गई जो दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही। आयकर विभाग की लगभग 50 गाड़ियां दिन भर यहां से वहां वहां से यहां घूमती रही। शुगर मिल सहित दफ्तर आवासों पर दस्तावेज खगाले एवं देर रात तक बैंकों में खाते खंगाले एवं लॉकर चेक किए। आयकर विभाग के अधिकारियों ने दोनों दिन मीडिया से बात करने के लिए मना कर दिया। अधिकारियों द्वारा अपना नाम तक नहीं बताया गया। महेश्वरी ग्रुप एवं शुगर मिल के कर्मचारियों के मोबाइल भी जब्त कर लिए गए। यह जांच रामदेव शुगर मिल बनखेड़ी, नर्मदा शुगर मिल साले चौका, शक्ति शुगर मिल कोडिया, गिरिराज राइस मिल खापरखेड़ा, श्रीजी ट्रेडर्स पिपरिया, श्रीनाथ ट्रेडर्स बनखेड़ी पर की गई। खबर लिखने तक मीडिया को कोई भी जानकारी अधिकारियों द्वारा नहीं दी गई।