
शेख मुनीर बने ईदगाह मस्जिद कमेटी के सदर
इटारसी। सुन्नी ईदगाह जामा मस्जिद (Sunni Idgah Jama Masjid) की कमेटी के दो वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को समाज ने चुनाव किया जिसमें सभी समाज के वरिष्ठों और समाज के हर वर्ग के नागरिकों ने विगत कई वर्षों से मस्जिद में निस्वार्थ सेवा प्रदान कर रहे समाजसेवी शेख मुनीर ( Sheikh Munir) मुन्ना भाई को सदर के लिए चुना।
जुमे की नमाज़ के बाद सभी की मौजूदगी में और रज़ामंदी से शेख मुनीर को मस्जिद का सदर चुन लिया गया। इस मौके पर मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने और नगर वासियों ने मुन्ना भाई को नई जिम्मेदारी मिलने पर दिली मुबारकबाद पेश की है।
CATEGORIES Election