शेरसिंह महाराज के प्राकट्योत्सव पर शर्बत वितरण

इटारसी। विष्णु भगवान के अवतार शेरसिंह महाराज के अनुयायियों ने आज सोहंग शेरसिंह का प्राकट्योत्सव मनाया। इस अवसर पर मालवीयगंज स्थित भगतद्वार में सारा दिन धार्मिक कार्यक्रम चले तो दो स्थानों पर आमजन को गर्मी से निजात दिलाने के लिए शर्बत का वितरण किया।
सफेद वर्दी और सफेद पगड़ी में अक्सर सेवा कार्य करते दिखने वाले महाराज शेर सिंह के अनुयायी भगवान विष्णु के अवतार के रूप में अपने आराध्य का जन्मदिन मनाते हैं। रविवार को हर भगत द्वार मालवीयगंज में दिनभर धार्मिक कार्यक्रम चलता रहा। सोहंग शेरसिंह विष्णु भगवान के अनुयायियों ने प्राकट्य दिवस पर शहर में दो स्थानों पर आमजन के लिए शीतल शरबत का वितरण किया। इस कार्यक्रम में समाज के 8 वर्ष से लेकर 80 साल तक की आयु वर्ग के भगतों ने सेवा कार्य किया और इस भीषण गर्मी में आमजन को शर्बत पिलाकर उनको गर्मी से राहत दिलायी। शेरसिंह महाराज के प्राकट्य दिवस के अवसर पर जो कार्यक्रम चले उसके विषय में हरसंगत सेवक जगदीश सिंघ ने जानकारी दी।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!