शोध व नवाचार की दिशा में आगे बढ़े विद्यार्थी

होशंगाबाद। कमिश्नर नर्मदापुरम् रजनीश श्रीवास्तव (Commissioner Narmadapuram Rajneesh Srivastava) ने आज कमिश्नर कार्यालय में सीबीएससी बोर्ड में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओ को कमिश्नर मैडल एवं प्रशंसा पत्र भेट कर सम्मानित किया। अपर आयुक्त आशकृत तिवारी एवं संयुक्त संचालक लोकशिक्षण श्री त्रिपाठी ने भी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
कमिश्नर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनके कॅरियर प्लान के संबंध में जानकारी ली व उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि वैश्विक परिस्थितियों के दृष्टिगत विद्यार्थी कृषि, मेडिकल, साफ्टवेयर आदि तकनीकी क्षेत्रों में शोध एवं नवाचार की दिशा में आगे बढ़े, जो हमारे प्रदेश व देश की प्रगति में सहायक हो। कमिश्नर ने छात्र-छात्राओ को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
कमिश्नर श्री श्रीवास्तव द्वारा आज कक्षा 10वीं के छात्र प्रियांशु साहु शांति निकेतन सीनियर सेकेण्ड्री विद्यालय होशंगाबाद (95) प्रतिशत व तनीश राजपूत केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम होशंगाबाद (92.2) प्रतिशत तथा 12 वी कक्षा के छात्र भक्ति पाटनकर (95) प्रतिशत व अनुज अग्रवाल (94.8) प्रतिशत शांति निकेतन सीनियर हायर सेकेण्ड्री विद्यालय होशंगाबाद एवं पूजा नागर केन्द्रीय विद्यालय एसपीएम होशंगाबाद (92) प्रतिशत को कमिश्नर मैडल एवं प्रशंसा पत्र भेट कर सम्मानित किया।