इटारसी। रेल मंत्रालय ने कोहरे के कारण 6 दिसंबर 17 से 7 फरवरी 2018 तक 12192 जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस को प्रत्येक बुधवार को तथा 7 दिसम्बर 17 से 8 फरवरी 2018 तक 12191 नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस को प्रत्येक गुरूवार को अपने प्रारंभिक निरस्त करने का निर्णय लिया है।
रेलवे के निर्णय अनुसार 12192 जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस 6, 13, 20, 27 दिसंबर, 3, 10, 17, 24, 31 जनवरी 18 और 7 फरवरी 18 को निरस्त रहेगी। इसी तरह 12191 नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 7, 14, 21 और 28 दिसंबर 17, 4, 11, 18, 25 जनवरी 18 और 1 तथा 8 फरवरी 18 को निरस्त रहेगी।
श्रीधाम एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन निरस्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








