
श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आज से
इटारसी। पुरानी इटारसी स्थित कैलाश बिहार कालोनी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आज से प्रारंभ किया गया। इसके पूर्व श्री देवल मंदिर से आयोजन स्थल तक कलश यात्रा निकली गयी जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।
कलश यात्रा के बाद नर्मदांचल के प्रसिध्द कथा वाचक संत भक्त पं रामेश्वर प्रसाद शर्मा के श्री मुख से कथा का वाचन किया गया। कथा वाचक पं रामेश्वर शर्मा ने कथा सुनाते हुऐ कहा कि सौ काम छोड़कर भोजन करो, हजार काम छोड़कर स्नान करो, करोड़ काम छोड़कर भगवान का भजन करो। हाथ अच्छे रहे तो मेंहदी का रंग उभरेगा और यदि कर्म अच्छे रहे तो गोविंद मिलेगा। पं. शर्मा ने कहा कि यदि कोई गांव, शहर में आपकी कालोनी या गली में कोई अच्छा काम करे तो हम उनका पुष्पवर्षा कर, ताली बजाकर उनका उत्साह बढ़ाये उनका सम्मान करें। 24 घंटे में हमारी 21 हजार 6 सौ सांसें निकलती हैं, इनमें ढाई घन्टा भगवान का भजन जरूर करें क्योंकि जिस घर में सभी प्रेम से रहते हैं वह घर प्रत्यक्ष प्रगणि संगम है।