श्रीराम विवाह प्रसंग में झूमे श्रद्धालु

श्रीराम विवाह प्रसंग में झूमे श्रद्धालु

इटारसी। समीपस्थ ग्राम पथरोटा के श्रीराम मंदिर परिसर में चल रही श्रीराम कथा के पांचवे दिन श्रीराम विवाह का प्रसंग हुआ। प्रसंग में श्रद्धालु झूम उठे। इस दौरान विवाह गीत पर पुष्प वर्षा की गई और आरती, मंगल स्तुति से भक्तों ने प्रभु श्रीराम की आराधना की। कथा वाचक पंडित अतुल द्विवेदी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को समाज का आदर्श बताते हुए कहा कि वर्तमान युग में उनके आदर्शों को अपनाने से ही मानव कल्याण संभव है। कथा वाचक ने कहा कि प्रभु के जितने भी अवतार हुए हैं, उनमें श्रीराम और श्याम का विवाह पूर्ण रीति-रिवाज से हुआ है। इस मौके पर मंदिर परिसर को सजाया गया। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर श्रीराम व सीता माता के दर्शन किये। भगवान श्रीराम की बारात निकाली गयी। बारात स्वागत के बाद विवाह संपन्न किया। इस अवसर पर बृजेश पटेल, बसंत रावत, केके पटेल, गुड्डा पटेल, बनवारी चौहान, पप्पू पटेल, अशोक पटेल, रघुवीर पटेल, प्रदीप पटेल, मनीष पटेल एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!