श्री झूलेलाल मंदिर में छप्पन भोग 29 को
इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति द्वारा छप्पनभोग और बहिराणा साहब की आरती पल्लव एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
झूलण सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार खुरानी के अनुसार पूज्य पंचायत सिंधी समाज और झूलण सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष दीपावली के अवसर पर अन्नकूट और छप्पन भोग का आयोजन किया जाता है। इसी अवसर पर 29 अक्टूबर मंगलवार को चंड्र का बहिराणा की पूजा अर्चना शाम पांच बजे से प्रारंभ होगी। छप्पन भोग के लिए समाज के सदस्यों द्वारा अपने अपने घर से एक एक व्यंजन बनाकर शाम पांच बजे तक लाया जाएगा। इसके बाद रात नौ बजे पूज्य बहिराणा साहिब की आरती, पल्लव और प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन सिंधी कालोनी स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में होगा। समिति द्वारा समस्त धर्म प्रेमियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।