श्री तोमर की स्मृति में किया पौधों का वितरण
श्री तोमर की स्मृति में किया पौधों का वितरण
होशंगाबाद। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव ने कहा कि पौधों को पुण्य स्मृति के रूप मे संजोंकर रखे, पौधे मानव के जीवन को प्रभावित करने वाले एक प्रमुख घटक है। हर व्यक्ति को अपने जीवन काल मे एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए पौधो को लगाना एवं उसे बढता हुआ देखना मन को सकून पहुंचाता है और जीवन को आनंद से भर देता है। पौधरोपण करना एक प्रेरणादायी कार्य भी है। कमिश्नर श्री उमराव ने आज सिवनीमालवा के ग्राम खुटवासा पहुंचकर समाजसेवी स्वर्गीय श्री कंचन सिंह की पुण्य स्मृति मे लोगो को पौधो का वितरण किया। खुटवासा के समाजसेवी स्वर्गीय कंचन सिंह तोमर की तेरहवीं के अवसर पर उपस्थित लोगो को कमिश्नर ने आम के पौधे वितरित किए और उन सभी को प्रकृति से जुडने का संदेश भी दिया। इसके पूर्व कमिश्नर ने स्वर्गीय श्री तोमर के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। तेरहवीं के कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो ने उत्साहपूर्वक कमिश्नर से आम के पौधे प्राप्त किए और उन पौधो को अपने घर व खेत मे लगाकर अजीवन उसकी देखरेख व सुरक्षा करने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर एसडीएम श्री धीरेन्द्र सिंह, पर्यावरणविद श्री आर.आर.सोनी, जनअभियान परिषद के जिला संयोजक श्री कौशलेष तिवारी, समाज सेवी श्री राज रघुवंशी, सेवानिवृत्त जिला योजना अधिकारी वी.एस.तोमर,श्री देवी सिंह तोमर सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।