- अंतर्राष्ट्रीय राम कथाकार महेंद्र मिश्र मानसमनी देंगे प्रवचन
- राम नवमी पर 6 अप्रैल को निकलेगी प्रभु की शोभायात्रा
इटारसी। श्री राम जन्म महोत्सव समिति द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक इटारसी में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 62 वे वर्ष में श्री राम जन्म महोत्सव का आयोजन आज 30 मार्च रविवार से प्रारंभ हुआ जो 6 अप्रैल रविवार तक चलेगा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने बताया कि इस वर्ष चित्रकूट धाम से आये आचार्य महेंद्र मिश्र ‘मानसमणि’ 8 दिनों तक श्रीरामचरितमानस भक्ति गंगा प्रवाहित करेंगे। रामकथा प्रतिदिन सायं काल 7 से रात्रि 10 बजे तक होगी। मंदिर में प्रतिदिन सत्संग भवन में दोपहर 1 बजे से श्री राम चरितमानस के नव्हांन पारायण प्रतिदिन होंगे।
नव्हान पारायण के लिए श्रद्धालु एवं रामायण मंडल सादर आमंत्रित है। 6 अप्रैल रविवार को श्री रामनवमी के दिन रामकथा प्रात: 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक होगी एवं उसके पश्चात ठाकुर द्वारकाधीश की प्रतिमा के समक्ष श्री राम जन्म महोत्सव होगा। ठाकुर श्री द्वारिकाधीश रामनवमी के दिन धनुर्धारी राम बनेंगे।
मंदिर में हुई विशेष साज सज्जा
30 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानि गुड़ी पड़वा से लेकर 8 दिन राम नवमी तक चलने वाले इस आयोजन के लिए श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर परिसर में विशेष साज सज्जा की गई है। मंदिर परिसर अन्दर ओर बाहर दोनों तरफ से रंग बिरंगी चुनरी और लाइट से सजाया गया है।