
श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन 28 से
इटारसी। रेलवे स्टेशन के सामने जीआरपी कालोनी में स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में 28 फरवरी से श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन प्रारंभ होगा। महायज्ञ का समापन 5 मार्च को पूर्णाहुति और भंडारे के साथ होगा।
पहले दिन कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर श्री सिद्धेश्वर मंदिर जीआरपी परिसर पहुंचेगी। यहां आचार्य अरुणि मंथन से अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ का प्रारंभ करेंगे। सात दिनी इस महायज्ञ में जीआरपी, रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों सहित शहर के धर्मालुओं का सहयोग रहता है।
CATEGORIES इटारसी समाचार