रितेश राठौर, केसला। ग्राम सहेली स्थित माता महाकाली मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् देवी भागवत पुराण कथा का आज 6 अप्रैल रविवार को समापन होगा। पूर्णाहुति, महापूजन, और महाप्रसादी वितरण के साथ इस पूर्णाहुति की जाएगी।
आज पूर्णाहुति, विशेष हवन, देवी पूजन, और महाप्रसादी वितरण का आयोजन होगा। इस अवसर पर संतों के आशीर्वचन, भजन संध्या अथवा कीर्तन भी प्रस्तावित हैं। यज्ञाचार्य के रूप में परम पूज्य नरेंद्र कापरे जी महाराज (हैदराबाद) अपनी भूमिका निभा रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी ने इस आयोजन को जनआस्था का पर्व बना दिया है।
आयोजक मंडल की ओर से सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे परिवार सहित कार्यक्रम में भाग लेकर शक्ति उपासना, देवी कथा श्रवण एवं महाप्रसादी का पुण्य लाभ प्राप्त करें।