
संगोष्ठी में मिले टिप्स से सुधरेगी शिक्षण व्यवस्था
इटारसी। नियमित शिक्षक संगठन मप्र इकाई के तत्वावधान में शिक्षण समस्याएं, समाधान विषय पर एक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन कवि भवानीप्रसाद मिश्र सभागार में हुआ। संगोष्ठी में संयुक्त संचालक एसके त्रिपाठी, उपायुक्त आदिवासी विकास जेपी यादव, सहायक आयुक्त श्रीमती चंद्रकांता सिंह, केसला ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा मौर्य, एडी एसएन दुबे सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य मौजूद थे।
संगठन के पदाधिकारियों अश्वनी चौबे अध्यक्ष, राजेन्द्र दुबे प्रांतीय सचिव, हरेन्द्र सिंह कोषाध्यक्ष, संतोष भारद्वाज, केएस कुर्मी, हरिओम, प्रमोद पांडे, घनश्याम मीना ने कार्यक्रम आयोजन में भागीदारी निभायी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कक्षा आठवी, दसवी और पांचवी में बच्चे कम समय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्राप्त कर अच्छे अंक कैसे अर्जित करें, इस पर विचार रखे। संयुक्त संचालक श्री त्रिपाठी ने शिक्षकों से मिले विशेष टिप्स का संकलन किया है जिसे वे सभी संस्थाओं में भेजेंगे। सहायक आयुक्त श्रीमती सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इससे बच्चे लाभान्वित होंगे। प्राचार्य बीके लवानिया, प्रभाकर राय, एसएन दुबे, बीके पटेल, विनोद मालवीय, रामविलास मालवीय, एसके गौर रुचि दुबे आदि ने विशेष टिप्स दिये। जेपी यादव ने कहा कि कार्यक्रम रोचक है, इससे विद्यार्थियों को निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा। आभार प्रदर्शन सचिव राजेन्द्र दुबे ने किया।