
संभाग में वर्षा या गरज चमक (Rain or thunder flashes)के साथ पड़ेंगी बौछारें
इटारसी। पिछले चौबीस घंटे के दौरान शुरु हुआ होशंगाबाद संभाग में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा।
अगले चौबीस घंटे में भी मौसम विभाग ऐसी ही संभावना जता रहा है। संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक (Rain or thunder flashes) के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि होशंगाबाद(Hoshangabad), भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain), शहडोल (Shahdol) और चंबल (Chambal) संभागों में आगामी चौबीस घंटे के दौरान कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है।